Maa Puna Public School
आज के इस बदलते युग में शिक्षा को एक नया मोड़ चाहिए वहीं हमारी सरकार भी इसमें निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा-व्यवस्था को लेकर सरकार के जिम्मेदारीपूर्ण उद्देश्यों को साकार करने के लिए हम वचन बद्ध हैं। 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति 2020 का प्रारूप जारी किया गयो जो हमारे देश के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा-व्यवस्था है। हम सब का अपना विद्यालय माँ पूना पब्लिक स्कूल अपने शिक्षार्थियों को अत्याधुनिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के हर संभव व सफल प्रयास करती है। बच्चों में अज्ञान, दुराग्रह को दूर कर उसकी सुप्त प्रतिभा को जागृत कर, ज्ञान विज्ञान के द्वार खोलकर उसका चहुमुखी विकास करती है। मानव में चरित्रता,स्वाभिमान, लक्ष्य के प्रति दृढ़ता, राष्ट्र के प्रति गौरव, कर्तव्य के प्रति सजगता, दया, प्रेम एवं सद्भाव आदि मौलिक गुणों का निवास कराती है। आज समाप्त होते हुए चारित्रिक मूल्यों, टूटती हुई परंपराओं एवं खण्डित हुए आदर्शों को रोकना है तो हमें गुरुकुलों मे दी जाने वाली नैतिक शिक्षा से जुड़ना होगा।
इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था का प्रबंध करना हमारा उद्देश्य है।
By eradicating ignorance, distraction in children, awakening his dormant talent, opening the doors of knowledge science, and developing it all around. In humans, humanity attains original qualities such as personality, self-respect, determination of goal, pride towards the nation, awareness of duty, mercy, love, and harmony.
Today, ending the values of values, breaking traditions, and breaking ideals, we have to connect with the ethical education given in Gurukul.
Our objective is to arrange such a system of education.
Our objective is to arrange such a system of education.